गिरडीह, नवम्बर 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एसपी कार्यालय स्थित सभागार में क्राइम मीटिंग हुई। बैठक की अध्यक्षता एसपी डॉ बिमल कुमार ने की। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले की वर्तमान कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण की स्थिति और हाल के महत्वपूर्ण मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। मीटिंग में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांड, वारंट और कुर्की मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। जिले में हुई हत्या, लूट, डकैती, महिला उत्पीड़न और साइबर अपराध के मामलों की एसपी ने समीक्षा की। एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए इंटेलिजेंस-आधारित कार्रवाई पर जोर दिया और कहा कि हाई-क्राइम पॉइंट्स पर विशेष...