बागपत, अक्टूबर 15 -- बागपत। बागपत पुलिस लाइन में मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक ने सीओ और थानेदारों के साथ अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने, रात्री गश्त बढ़ाने, फरार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने और हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस लाइन के सभागार में मंगलवार की रात अपराध समीक्षा बैठक हुई। जिसमें एसपी ने बढ़ते अपराधों को लेकर इंस्पेक्टरों और थानेदारों को फटकार लगाई। लंबित चल रही विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि यदि अपराध बढ़ेगा, तो संबंधित थाने या फिर कोतवाली के इंस्पेक्टरों पर गाज गिरेगी। उन्होंने सभी इंस्पेक्टरों और थानेदारों को अपराध पर लगाम लगाने, रात्री गश्त बढ़ाने, लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने और व...