गिरडीह, जुलाई 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एसपी डॉ बिमल कुमार ने शनिवार को न्यू समाहरणालय पपरवाटांड़ स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस अपराध गोष्ठी में एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया। गोष्ठी में एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की और उसके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने आम जनता की शिकायतों की गंभीरता के साथ समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा श्रावण मास में कांवरियों के आवागमन के मार्ग पर विशेष सुरक्षा के साथ कावंरियों की सुविधा का भी ध्यान रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। एसपी ने सड़कों पर गिरिडीह पुलिस से संबंधित मोबाइल नंबर को अंकित कर फ्लैक्स लगाने का भी निर्देश दिया। एसपी के इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित अन्य दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया। ...