संभल, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बहजोई कोतवाली को एक नई सौगात मिली। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कोतवाली परिसर में बनाए गए हेल्प डेस्क व साइबर डेस्क कक्ष का विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण कर साफ-सफाई और व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसपी ने कहा कि आम जनता की सुविधा और त्वरित निस्तारण को ध्यान में रखते हुए कोतवाली में अलग-अलग कक्ष तैयार किए गए हैं। हेल्प डेस्क पर पीड़ित पक्ष को तुरंत मार्गदर्शन और प्राथमिक मदद मिलेगी, वहीं साइबर डेस्क कक्ष में ऑनलाइन ठगी और इंटरनेट से जुड़े अपराधों की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि आने वाले हर फरियादी के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें। इस मौके ...