श्रावस्ती, अप्रैल 26 -- श्रावस्ती। हरदत्त नगर गिरंट थाने के प्रशासनिक भवन एवं आवासीय भवन की भूमि पैमाइश जमीन स्थल का धरातल निरीक्षण करने के लिए देर शाम पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया पहुंचे। उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सालय गिरंट के पीछे खाली पड़ी जमीन और नव्वापुरवा गांव समीप ईंट भट्टा के पास जमीन को देखा। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह गिरंट ने दोनों जमीनों को दिखाया। बताया जाता है कि भट्ठे के पास जमीन पर अवैध कब्जा है और कब्जेदारों ने एसडीएम जमुनहा और मुख्यमंत्री से थाना न बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...