हापुड़, मार्च 1 -- पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित स्थानीय अभिसूचना इकाई का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह स्थानीय अभिसूचना इकाई के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी ने अभिलेखों का अवलोकन कर रखरखाव बेहतर करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अभिलेखों को अध्यावधिक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभिसूचना इकाई की टीम सक्रिय रहे। इस अवसर पर अभिसूचना इकाई की निरीक्षक समेत अनेक पुलिस कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...