अमरोहा, अगस्त 26 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने सोमवार को गजरौला थाने में बनी साइबर सेल का निरीक्षण किया। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया। कहा कि साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जाए। दर्ज अभिलेखों व शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक साइबर शिकायत का त्वरित पंजीकरण एवं प्राथमिक स्तर पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। पीड़ितों को तत्काल राहत दिलाने के लिए 1930 हेल्पलाइन व अन्य पोर्टलों के माध्यम से अधिकतम सहयोग सुनिश्चित किया जाए। पीड़ित व्यक्तियों को जागरूक कर उनके खातों से संबंधित त्वरित ब्लॉकिंग, फ्रीजिंग की कार्रवाई की जाए। साइबर सेल के कर्मियों को नवीन तकनीकों, ट्रेसिंग टूल्स एवं डेटा एनालिसिस के प्रयोग में दक्ष बनाने के लिए नियमित प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिए। साइबर अपराध से बचाव के लिए व...