बक्सर, अप्रैल 18 -- पेज तीन के लिए बक्सर, हमारे संवाददाता। साइबार थाने का शुक्रवार को एसपी शुभम आर्य ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के सभी रिकार्ड का गहनता से जांच पड़ताल किया। इसके बाद कई आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पिछले कुछ समय से साइबर अपराध बढ़ रहे है। इस पर अंकुश लगाने की जरूरत है। पुलिस साइबर अपराध से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने साइबर थानाध्यक्ष को साइबर मामले से जुड़े अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा कांडो के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आम जनता को साइबर अपराध के लिए जागरूक भी करना है। तभी इस तरह के अपराध पर लगाम लगाया जा सकता है। एसपी ने थाना पर आए सभी आवेदकों से उनकी समस्या को सुना। समस्याओं का त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी ह...