सिमडेगा, जून 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी मो अर्शी रविवार की दोपहर अचानक सदर थाना पहुंचे। मौके पर उन्होंने सदर थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों से थाना क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा थाना क्षेत्र के संबंध में अन्य जानकारी भी प्राप्त करते हुए एसपी ने कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर एसपी मो अर्शी ने कहा कि वह सभी थाना का निरीक्षण करते हुए थाना क्षेत्र के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, ताकि विधि व्यवस्था एवं अन्य कार्यों के लिए रणनीति बनाई जा सके। इधर एसपी ने ठेठईटांगर, जलडेगा और बानो थाना का भी निरीक्षण करते हुए थाना क्षेत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने थाना क्षेत्र के लोगों के संबंध में जानकारी लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ बैजु उरांव भी उपस्थित थे।

हिं...