हापुड़, जून 19 -- जनपद में यूपी पुलिस भर्ती के रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पिलखुवा में स्थित स्वामी विवेकानंद कालेज में कराया जा रहा है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण केंद्र पर विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच की। एशपी ने प्रशिक्षुओं से संवाद कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद में 250 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण देना मंगलवार से शुरू हो गया था। जिसमें एक माह का ज्वाइंट ट्रेनिंग सेंटर होगा। इसमें 50 महिला आरक्षी होंगी। इसके बाद नौ माह की आरटीसी कराई जाएगी।बुधवार को एसपी प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने आरक्षियों के रुकने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। यहां क्लासरूम, भोजनालय, कैंटीन, शौचालय, पेयजल व्यवस्था एवं स्नान धर जैसे मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ल...