गुमला, जुलाई 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। एसपी हारिश बिन जमां ने गुरुवार को रायडीह और सुरसांग थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना भवन, परिसर, बैरक व पंजी-संचिकाओं का विस्तृत अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में थाना प्रभारी को परिसर व बैरक की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना में संधारित सभी अभिलेखों एवं संचिकाओं को व्यवस्थित एवं अद्यतन रखने को कहा गया। एसपी ने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया की गति में तेजी लाना आवश्यक है। उन्होंने थाना क्षेत्र में पशु तस्करी पर रोक लगाने और दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर नियमित एंटी वाहन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...