सिमडेगा, अगस्त 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी ने रविवार को मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना के सभी दस्तावेजों, अभिलेखों की जांच की। साथ ही उन्होंने लंबित काण्डों, वारंट, कुर्की की समीक्षा भी की। उन्होंने अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से गश्ती में तेजी लाने, क्षेत्र में हो रहे प्रमुख निर्माण कार्यों पर नजर रखने, वारंटियों, अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी अभियान चलाने, क्षेत्र में सभी प्रमुख चौक चौराहों एवं स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन कराने, क्षेत्र में हो रहे किसी भी प्रकार के अवैध तस्करी, हब्बा-डबा एवं जुआ के खेल पर रोक लगाने, आगामी पर्व-त...