अमरोहा, अक्टूबर 4 -- अमरोहा। थाना अमरोहा देहात परिसर में स्थापित किए गए मिशन शक्ति केंद्र का एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। केंद्र पर मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत शिकायतों के निस्तारण की जानकारी लेकर महिलाओं और बालिकाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिया। कहा कि केंद्र को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ समय से निस्तारण किया जाए। स्कूलों, कालेजों और बाजार में नियमित गश्त करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को जारी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112 व 1098 आदि के प्रति जागरूक किया जाए। इसके बाद एसपी ने थाना परिसर में निर्माणाधीन आवासीय बैरक का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लेकर समय से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि बैरक के पुनर्निर्माण मे...