अमरोहा, अक्टूबर 2 -- महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और अधिकारों के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत बुधवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने थाना नौगावां सादात परिसर में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने केंद्र पर उपलब्ध संसाधनों, कार्यप्रणाली और रिकॉर्ड की विस्तृत समीक्षा की। केंद्र पर मौजूद महिला अधिकारी व कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि मिशन शक्ति केंद्र को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए। आने वाली प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और संवेदनशीलता के साथ निस्तारण किया जाए। एसपी ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकार, हेल्पलाइन नंबर, विभिन्न योजनाओं और सरकारी सुविधाओं की पूरी जानकारी मिलनी चाहिए। इसके लिए स्कूल, कॉलेज और प्रमुख बाजारों में पंपलेट वितरित किए जाएं। इस दौरान प्रभारी निरीक्ष...