गिरडीह, नवम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। महिला थाना में शनिवार को स्वागत कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया गया। स्वागत कक्ष का उद्घाटन एसपी डॉ बिमल कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी मंटू कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो एवं महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान पूजा-अर्चना भी हुई। मौके पर एसपी डॉ बिमल कुमार ने कहा कि इस स्वागत कक्ष के उद्घाटन के साथ गिरिडीह पुलिस ने न्याय और सुरक्षा की दिशा में एक नई पहल की शुरूआत की है। यह स्वागत कक्ष महज एक कमरा नहीं है, यह विश्वास का केंद्र है, यह संवेदना का प्रतीक है और यह समाधान की ओर ठोस कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाएं जो शिकायतें लेकर आती हैं, उन्हें भय-मुक्त और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करना है। हमारा लक्ष्य है कि शिकायतकर्ता को थाना...