लखीसराय, अगस्त 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को महिला थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित कांडों की प्रगति, महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी और अन्य विधि-व्यवस्था से जुड़े बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की। एसपी अजय कुमार ने महिला थाना अध्यक्ष से विभिन्न मामलों की अद्यतन जानकारी ली और लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। फरार वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने और पेंडिंग मामलों के निपटारे में लापरवाही न बरतने की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के दौरान थाना स्तर पर मौजूद समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा हुई। एसपी ने कहा क...