लातेहार, जून 13 -- मनिका, प्रतिनिधि। एसपी कुमार गौरव ने बुधवार की रात्रि में मनिका थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मनिका थाना अंतर्गत पूरे क्षेत्र के बारे में सभी बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी ली। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं रहेगी। अपराधियों की मंशाओ को विफल करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है। वहीं थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस कर्मियों को सुरक्षा एवं सतर्कता के कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत नामुदाग से दोमुहान तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क कार्य में सुरक्षा का जायजा लिए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...