सीतामढ़ी, जुलाई 30 -- सुरसंड। पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार की शाम भिठ्ठा थाना का औचक निरीक्षण करते हुये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी अमित रंजन ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण, मालखाना की स्थिति तथा लंबित कांडों के निष्पादन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन नए थाना भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, प्रगति तथा निर्धारित मानकों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के क्रम में महिला हेल्प डेस्क की भी समीक्षा की गई। इस दौरान महिला संबंधित मामलों के त्वरित निपटारे, पीड़ित महिलाओं के साथ संवेदनशील एवं स...