कानपुर, सितम्बर 24 -- कानपुर देहात,संवाददाता। एसपी ने मंगलवार देर रात जिले में तैनात 12 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया।इसमें जहां तीन उप निरीक्षकों को चौकियों का प्रभार सौंपा गया, वहीं तीन चौकी प्रभारियों का दूसरी चौकियों में स्थानांतरण कर दिया गया। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने मंगलवार को किए आंशिक फेरबदल में पुलुस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर महेश कुमार को अकबरपुर कोतवाली में व इंस्पेक्टर रीना गौतम को थाना रनिया में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के रूप में तैनाती दी । इसके अलावा अकबरपुर से एसआई सोमवीर को चौकी जिला अस्पताल, एसआई राजवीर को चौकी विहार घाट, गजनेर से एस आई आनन्दवीर को चौकी जेल का प्रभार सौंपा । जबकि चौकी इंचार्ज ग्रोथ सेंटर सुनील सिसौदिया को चौकी कंचौसी, चौकी इंचार्ज बिहारघाट सुधीर को चौकी झींझक व चौकी इंचा...