कटिहार, जुलाई 20 -- कटिहार। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने शनिवार की देर शाम कोढ़ा और फलका थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कोढ़ा और फलका थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों का अवलोकन थाना का मानचित्र देखकर किया। साथ ही पिछले माह में हुए क्राइम स्पोट की जानकारी ली। एसपी ने थाना में तैनात ओडी पदाधिकारी से भी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी। इसके अलावा डायरी लेखन कार्य की समीक्षा कर थानाध्यक्ष कोढ़ा और फलका को एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया I मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। मालूम हो शुक्रवार की देर रात नगर थाना का भी एसपी ने औचक निरीक्षण कर सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिया। उन्होंने गश्ती पदाधिकारियों को अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करने का आदेश दिया। इस कार्य में किसी भी प्...