सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा के सीमरा स्थित पुलिस केंद्र पहुंचकर एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को प्रशिक्षु सिपाहियों की परेड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने परेड की ड्रिल, अनुशासन एवं प्रशिक्षण स्तर का बारीकी से मूल्यांकन किया। निरीक्षण के क्रम में परेड में शामिल प्रशिक्षु सिपाहियों की कदमताल, पंक्तिबद्धता और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया। एसपी ने प्रशिक्षुओं को शारीरिक दक्षता, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही परेड अभ्यास को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। एसपी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए अनुशासित और प्रशिक्षित बल आवश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान ही सिपाहियों में कर्तव्यनिष्ठा, सजगता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है, जो भविष्य में कानून...