अमरोहा, फरवरी 6 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। कमियां मिलने पर अधीनस्थों को सुधार को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी ने सभी पटल के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की और पुलिसकर्मियों का काम करने का तौर-तरीका जाना। शाखाओं में बने विभिन्न रजिस्टरों के रख-रखाव के साथ उनमें की जाने वालीं प्रविष्टियों को चेक किया। आगंतुक कक्ष पर प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी लेते हुए लापरवाही नहीं बरतने की बात कही। इसके बाद प्रधान लिपिक, आंकिक शाखा, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, आईजीआरएस, जन शिकायत प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय, परिवार परामर्श केंद्र, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, सीसीटीएनएस, महिला शिकायत प्रकोष्ठ आदि शाखाओं के कार्यों की गहनता से समीक्षा की। पुलिस...