शाहजहांपुर, अक्टूबर 12 -- रविवार को जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्ण सतर्कता, अनुशासन और समयपालन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या संदिग्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसपी ने परीक्षा केंद्रों की बाहरी परिधि में अनावश्यक भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मार्गों पर बैरिकेडिंग व डाइवर्जन व्यवस्था की जांच की। उन्होंने पुलिस कर्मियों से परीक...