बिजनौर, दिसम्बर 19 -- एसपी अभिषेक झा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता, अनुशासन और एकरूपता को परखा तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान पर एसपी के निर्देशन में पुलिस बल से टोलीवार ड्रिल करवाई गई। जिसमें कदमताल, सलामी और लाइन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि परेड केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करने का माध्यम है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित अभ्यास के निर्देश दिए गए। परेड के बाद एसपी ने यूपी-112 के वाहनों, ड्रोन कैमरा सहित अन्य पुलिस उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वाहनों की स्थिति, साफ-सफाई और तकनीकी संसाधनों की कार्यक्षमता को जांचा गया। उन्होंन...