अमरोहा, अक्टूबर 17 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने बुधवार देर रात थाना नौगावां सादात का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने साइबर सेल हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र, डाक रूम, सीसीटीवी कंट्रोल रुम, कार्यालय अभिलेख, पीआरवी रुट चार्ट, अपराध व ड्यूटी रजिस्टर, विवेचक रूम एवं थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ को पुलिसिंग से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी सीसीटीवी कंट्रोल रुम पहुंचे। यहां कैमरों की लाइव फीड चेक की। सभी तिराहों, चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से कवर करने के निर्देश दिए। आगामी त्योहारों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के अलावा प्रभावी ड्यूटी लगाने की बात कही। त्योहार रजिस्टर आदि अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया। एसपी ने मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत थाने पर स्थापित केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं...