किशनगंज, जनवरी 5 -- किशनगंज।संवाददाता एसपी सागर कुमार ने शनिवार को नव निर्माणाधिन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।एसपी किशनगंज-बहादुरगंज रोड में मोजाबारी के पास बन रहे नव निर्माणाधिन पुलिस लाइन स्थल पहुंचे।वहां बन रहे भवनों का बारी बारी से निरीक्षण किया।जिसमें नव निर्माणाधिन पुलिस लाइन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गई।साथ ही निर्माणाधीन पुलिस लाइन के भवनों की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। एसपी ने पुलिस लाइन का निर्माण कर रहे निगम के इंजीनियर से भी जानकारी ली।जिसमें यह पूछा की अभी निर्माण को लेकर वर्तमान स्थिति क्या है।कहां तक काम हुआ है।निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो इसे लेकर एसपी ने इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिया।महानंदा नदी के किनारे बस्तोकाला में 38 .33 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...