अमरोहा, नवम्बर 8 -- अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को थाना अमरोहा देहात परिसर में निर्माणाधीन आवासीय बैरक का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। साथ ही निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप, समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से कराने का अभियंता व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद एसपी ने थाना परिसर में मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया। केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, महिला हेल्प डेस्क के संचालन, शिकायतों के निस्तारण की स्थिति व रिकार्ड संधारण प्रणाली की समीक्षा की। महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित शिकायतों पर संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने का महिला हेल्प डेस्क पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिया। कहा कि मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकर...