संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने सोमवार को बेलहर क्षेत्र में निर्माणाधीन थाना भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईंट, मोरंग, सीमेंट और सरिया व अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। एसपी ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बेलहर थाना का मौजूदा समय में संचालन सांथा चौकी से किया जा रहा है। नए थाना भवन का निर्माण ग्राम पंचायत अमरडोभा के सुरसा चमनजोत जंगल में बन रहा है। इसका शिलान्यास पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने किया था। निर्माण कार्य अभी तक चल रहा है। एसपी ने सोमवार को निर्माणाधीन थाने का निरीक्षण किया। जानकारी लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की नियमित निगरानी होती रहे। समय पर गुणवत्तापूर्...