हरदोई, दिसम्बर 14 -- टड़ियावां। एसपी अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को दोपहर बाद थाने का औचक निरीक्षण किया। लंबित मामले की समीक्षा की। एसपी श्री मीणा ने कानून व्यवस्था ग्राम प्रहरियों को साइकिल व कम्बल, टॉर्च वितरण देते हुए कहा कि रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए उन्होंने अभिलेखों का अवलोकन किया। थाना परिसर में शस्त्र व अभिलेखों के रखरखाव व परिसर की साफ सफाई देखी। एसपी श्री मीणा ने पुलिस कर्मियों से कानून व्यवस्था पर चौकसी के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ हरियावां अजीत चौहान व थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, एलआईयू इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...