बहराइच, अप्रैल 22 -- थाने में रखरखाव देखा,सामाजिक चेतना पर जोर रुपईडीहा, सवाददाता। मंगलवार की दोपहर 2 बजे पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने असलहों का रख रखाव देखा। माल खाने का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में प्रपत्रों का रख रखाव व पुलिस रिपोटिंग का बारीकी से अध्ययन कर कार्यालय के लोगों से पूछताछ की। चौकीदारों को साइकिल बांटी। थाना परिसर में स्थित मेस का भी निरीक्षण किया। थाना परिसर में रह रहे आरक्षियों के आवास को भी देखा। थाने के चौकीदारों को बुलाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी व उनकी कठिनाईयों से भी अवगत हुए। उन्होंने कहा सीमा क्षेत्र पर पशु तस्करी, मादक पदार्थों व डेमोग्राफी पर भी चर्चा की। मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर शिव पूजन सिंह ने मादक पदार्थों के क्रय विक्रय पर चिंता व्यक्त की। इस पर एसपी ने कहा कि इस...