अमरोहा, अगस्त 27 -- जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को अमरोहा देहात थाना परिसर में नवनिर्मित साइबर सेल कक्ष का उद्घाटन एसपी अमित कुमार आनंद ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साइबर टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। गोष्ठी में एसपी ने साइबर अपराध के नवीनतम तरीकों, उनसे बचाव के उपायों, त्वरित शिकायत दर्ज कराने के माध्यमों व सोशल मीडिया ऐप्स के सुरक्षित एवं जिम्मेदाराना उपयोग के संबंध में भी जागरूक किया। एसपी ने कहा कि थाना स्तर पर साइबर सेल कक्ष का गठन होने पर किसी भी समस्या के निवारण के लिए अब सीधे अपने स्थानीय थाना स्तर पर ही कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीओ अवधभान सिंह भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार समेत थाना स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...