बगहा, फरवरी 28 -- सिकटा,एक संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉ.शौर्य सुमन ने गोपालपुर थाने का निरीक्षण किया। एसपी श्री सुमन ने निरीक्षण के दौरान मालखाना, सीसीटीएनएस,महिला हेल्प डेस्क, वायरलेस,थाना परिसर एंव आवासीय बैरक के साथ साथ विभिन्न पंजी यथा अपराध निर्देशिका पार्ट-1,पार्ट-2,पार्ट-3,डकैती पंजी,लूट पंजी,गुंडा पंजी एवं अन्य पंजियो में की गई प्रविष्टी का अवलोकन किया। साथ ही बहुत दिनों से लंबित हत्या लूट डकैती से संबंधित कांडों की समीक्षा करते हुए वारंट एवं कुर्की प्राप्त कर गिरफ्तारी कर निष्पादन करने हेतु थानाध्यक्ष राजन कुमार को दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप,सदर पुलिस अंचल निरीक्षक ज्वाला सिंह, थानाध्यक्ष राजन कुमार व अनि राहुल कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। एसपी ने टास्क भी सौंपा। ए...