अमरोहा, नवम्बर 2 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने शनिवार को तिगरी गंगा मेले के घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। रास्तों के अलावा यातायात व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसे लेकर सुरक्षा इंतजाम भी बढ़ाए जा रहे हैं। शनिवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने गंगा मेले के घाटों का निरीक्षण किया। कमियां मिलने पर अधीनस्थों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति सतर्क रहते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करें, भीड़ नियंत्रण, यातायात सुचारू रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्रवाई भी करें। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। सुरक्षा की दृष्टि से की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आवश्यक सुधा...