महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी सोमेन्द्र मीना ने सोनौली के अंतर्गत खनुवा पुलिस चौकी के नवनिर्मित कार्यालय का विधि-विधान से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने चौकी परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। फिर एसएसबी के अफसरों के साथ सीमा का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि खनुवा पुलिस चौकी भारत-नेपाल सीमा के निकट एक अतिसंवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने क...