औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो: 17 सीओ कार्यालय का निरीक्षण करते एसपी। अजीतमल, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय अजीतमल का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यप्रणाली, अभिलेख व्यवस्था और अनुशासन की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय में रखे रजिस्टरों, अभिलेखों व प्रविष्टियों का परीक्षण किया और उन्हें समयबद्ध तथा अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय किसी भी विभाग की कार्यकुशलता का दर्पण होता है, इसलिए प्रत्येक कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी व तत्परता से निभानी चाहिए। एसपी ने परिसर की साफ-सफाई, रखरखाव और कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया गया। उन्होंने लंबित शिकायतों में तेजी लाने और ...