अमरोहा, जुलाई 12 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार शाम बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर बिजनौर जिले की सीमा से सटी स्थानीय रसूलपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे। यहां उन्होंने कांवड़ यात्रा के संबंध में अधीनस्थों से जानकारी की। इसके बाद होली पार्क चौराहा, गोलघर व पत्थरकुटी शिव मंदिर के पास पुलिस बैरियर के स्थान देखें। पत्थर कुटी शिव मंदिर पर पहुंचकर जलाभिषेक के संबंध में जानकारी की। कहा कि शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो। इस दौरान सीओ अंजलि कटारिया, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, एसएसआई सतीश कुमार, कस्बा इंचार्ज अमित कुमार, सुदीप बालियान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...