अमरोहा, जुलाई 4 -- आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एसपी अमित कुमार आनंद ने गुरुवार शाम गजरौला, रजबपुर, डिडौली व बृजघाट क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था व ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को लेकर अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कमियों को सुधारने का निर्देश जिम्मेदार अफसरों को दिया। डायवर्जन प्लान का सख्ती से पालन कराए जाने पर जोर दिया। इस ओर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कांवड़ियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी 24 घंटे एक्टिव रखने की हिदायत दी। ऐसे स्थान जहां हादसों का अंदेशा हो वहां अधिक निगरानी की जाए। किसी भी कांवड़िये की तबियत खराब होती है तो तत्काल संज्ञान लेकर जरूरी उपचार मुहैया कराया जाए। इस दौरान एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ मंडी धनौरा अंजलि कट...