हाजीपुर, अगस्त 31 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र थाना एवं बरांटी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने गुंडा पंजी, आगंतुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, महिला हेल्प डेस्क, पासपोर्ट पंजी, मालखाना पंजी, केस डायरी, वारंट, इश्तहार, कुर्की पंजीयों को ध्यानपूर्वक देखा, साथ ही संबंधित पुलिस अधिकारियों को अपडेट रखने का निर्देश दिया। एसपी ने थाना में प्रतिवेदित कांडों के अनुसंधान की समीक्षा के बाद सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया। सभी अपराधियों का सत्यापन कर के उनकी वर्तमान गतिविधियों पर नजर रखने हेतु एसपी ने औद्योगिक एवं बरांटी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। लंबित कांडों में वांछित अपराधियों एवं वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी करने का...