मधेपुरा, अप्रैल 18 -- एसपी ने किया आलमनगर थाना का औचक निरीक्षण आलमनगर एक संवाददाता पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार की दोपहर आलमनगर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के अलावा एसपी संदीप सिंह ने अचानक थाना पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच किया। इसके अलावा कई कांडों में संबंधित पुलिस पदाधिकारी से पुछताछ कर जानकारी लिया। निरीक्षण उपरांत एसपी ने बीते 18 मार्च की रात उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बैजनाथपुर गांव के रंजीत कुमार सिंह के पुत्र करण कुमार सिंह (23) की हत्या मामले में स्थल निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मालूम हो कि ससुराल वालों ने करण की हत्या कर आलमनगर-नौगछिया बासा-कुंजौड़ी सड़क में नौगछिया नहर के पास सड़क व राजाजी पोखर किनारे शव को फेंक दिया था। जिसमें करण के पिता ने थाना में आवेदन देकर मृतक की पत्नी, सास सहित...