आगरा, जुलाई 23 -- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दे रहे आरसीटी केंद्र का एसपी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाएं देखीं और रिक्रूट आरक्षियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए निर्देश दिए। बता दें कि पुलिस अभ्यर्थियों के लिए गत 17 जून से पुलिस लाइन के आरसीटी सेंटर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को इस केंद्र का एसपी अंकिता शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों के रहने की व्यवस्था, बैरिक, भोजनालय, शौचालय का निरीक्षण किया। रिक्रूट आरक्षियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और बैरिक की साफ-सफाई भी देखी। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षण को सुचारू रूप से कराये जाने एवं प...