उन्नाव, नवम्बर 9 -- उन्नाव। एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) का रविवार दोपहर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरक, मेस एवं प्रशिक्षण व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया और वहां की स्वच्छता, अनुशासन व समग्र व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर बल दिया। एसपी जय प्रकाश सिंह ने मौके पर मौजूद रिक्रूट आरक्षियों से बातचीत कर उनके आउटडोर और इनडोर प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण मनोयोग, मेहनत और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पुलिस सेवा का आधार है, इसलिए इसे गंभीरता और समर्पण के साथ करना चाहिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने यह भी सुनिश्चित किया कि...