आगरा, जनवरी 20 -- शहर कोतवाली का एसपी अंकिता शर्मा ने मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी ने सलामी के बाद कोतवाली का भ्रमण कर पुलिस कर्मियों की बैरिक, सीसीटीवी रुम, शस्त्रागार, थाना कार्यालय , मिशन शक्ति केंद्र, भोजनालय, साइबर हेल्प डेस्क इत्यादि का निरीक्षण किया। थाना शस्त्रागार में उपलब्ध कारतूसों व खोखा कारतूसों का पुलिस लाइन जीपी लिस्ट से मिलान करने के लिए निर्देश दिए गए। कार्यालय में समस्त पत्रावलियों एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई एवं पूरे परिसर का रखरखाव बेहतर मिला। एसपी ने माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के समय से निस्तारण के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सीओ आंचल चौहान, प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर...