हापुड़, जुलाई 5 -- पिलखुवा आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र में चारों ओर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न पड़ाव स्थलों, मुख्य मार्गों और शिविरों की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, पेयजल की उपलब्धता, यातायात व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्तों की आवाजाही रहती है, ऐसे में सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाई जाए और वैकल्पिक मार्गों की पहले से सूचना दी जाए, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। निरीक्षण के दौ...