संभल, मार्च 11 -- एसपी कृष्ण कुमार ने सोमवार को कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया। यह गश्त आगामी रंग एकादशी जुलूस के सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए की गई। एसपी ने कस्बे के मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा की भावना जागृत की। इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन नवीन सत्यव्रत पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री श्रीश्चन्द्र, क्षेत्राधिकारी संभल समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...