बस्ती, फरवरी 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कलवारी सर्किल के सभी थानों का एसपी अभिनंदन ने गुरुवार/शुक्रवार की मध्य रात्रि अर्दली रूम किया। शुक्रवार की भोर तक चली अपराध समीक्षा के दौरान एक-एक थाने के प्रत्येक मुकदमों की प्रगति जानी। एसपी ने बारी-बारी सभी विवेचकों से उनके मुकदमे की प्रगति जानी। साथ ही लंबित प्रकरणों में सुस्त विवेचना पर जमकर फटकार भी लगाई। निर्देश दिया कि मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए अपराध पर अंकुश लगाएं। इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रभारी चौकी, उप निरीक्षकों और विवेचकों से उनकी राय भी जानी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...