सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने रविवार को पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइंस में पुलिस ध्वज फहराकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व ध्वज की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई। एसपी ने सभी को प्रतीकात्मक पुलिस फ्लैग चिन्ह लगाकर पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी संदेश को पढ़कर सुनाया। साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र ध्वज व पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने को प्रेरित किया। इस अवसर पर सीओ विश्वजीत सौरयान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...