हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने सिविल कोर्ट के अनुसूचित जाति-जन जाति कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक राम नाथ राम को केस डिस्पोजल में सराहनीय उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एससीएसटी अत्याचार निवारण अधिनिमय के तहत त्वरित विचारण व निष्पादन के साथ-साथ दलितों को न्याय दिलाने में अभियोजन पक्ष को मजबूती से कोर्ट में रखा है। सूत्रों ने बताया कि धारा 341/323/342/376 डी/504/506/34 भा०द०वि० एवं 3 (आई) (र)/3(आई) (स)/3(ई) (ई)(आईआई)/3(2)(व) एसी०/प एक्ट में दिनांक 19.12.2025 को दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं बीस बीस हजार अर्थदंड की सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। एसपी ने बताया है कि वर्ष 2024 में वैशाली जिला अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अन...