गढ़वा, अक्टूबर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सोमवार को देश और एशिया की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी व विश्व की पांच बड़ी सुरक्षा कंपनियों में से एक एसआईएस लिमिटेड के गढ़वा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में जीटीओ अधिकारी सेवा के 40वें बैच के प्रशिक्षण की शुरूआत पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने किया। एसआईएस लिमिटेड प्रतिवर्ष पूरे देश में स्नातक युवाओं के लिए अधिकारी सेवा के लिए प्रतियोगी परिक्षा आयोजित करती है। परीक्षा में प्रतिवर्ष 50 हजार से भी अधिक युवा भाग लेते हैं। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण शारीरिक और व्यक्तित्व क्षमता और अंत में कंपनी के टॉप मैनेजमेंट द्वारा फाइनल साक्षात्कार। इस वर्ष इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पार करके 64 स्नातक युवा एसआईएस के जीटीओ अधिकारी बने। उक्त अवसर पर चेयरमैन आरके सिन्हा ने बताया कि उन्होंने...