रामपुर, नवम्बर 21 -- स्वार थाने में तैनात एक दरोगा और दो सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। इन तीनों की लगातार शिकायत मिल रही थी,जिस पर एसपी ने कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र पुलिस कर्मियों को लगातार व्यवहार को लेकर दिशा-निर्देश देते है। लेकिन,बीते कुछ दिनों से स्वार कोतवाली में तैनात दरोगा लईक अहमद,सिपाही अर्पित चौहान और कमलजीत सिंह की शिकायत मिल रही थी। बीते दिनों में इनकी शिकायत एसपी तक पहुंची थी। जिस पर एसपी ने सीओ को जांच के आदेश दिए थे। सीओ की जांच के बाद एसपी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है। सीओ स्वार अतुल कुमार पांडे ने बताया कि तीनों की लोगों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत मिल रही थी। जिस पर एक दरोगा और दो सिपाही को सस्पेंड किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...