चंदौली, जून 7 -- चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को शिविर पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। साथ हीपरेड का निरीक्षण किया। इसके बाद जवानों को शारिरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी। वहीं पुलिस जवानों में एकरूपता और अनुशासन बनाये रखने के लिए ड्रिल भी करायी। इस दौरान पीआरवी 112 वाहनों को चेक किया। उपकरणों के रख रखाव बेहतर करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय, आदि का भी निरीक्षण किया। साथ ही साफ-सफाई रखने एवं डेंगू से बचने के लिए पुलिस लाइन परिसर में समय-समय पर फॉगिंग कराने, एंटी लार्वा छिड़काव कराने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...